हरक बोले हरीश रावत मेरे बड़े भाई है वे गाली भी दें, मेरे लिए आर्शीवाद है
हरीश रावत ने पूर्व में वर्ष 2016 के सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए तब उनकी सरकार गिराने वालों को पापी और अपराधी तक करार दिया था।अब हरक बोले हरीश रावत बड़े भाई हैं, उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। वह चोर बोलें, उनके चरण के धूल अपने माथे पर लगाउंगा । बड़े भाई हैं अगर वे गाली भी दें वह चोर बोलें, अपराधी बोलें, मेरे लिए आशीर्वाद है।
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ लम्बी जुबानी जंग के बाद कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने अब अपना रंग बदला है। अब 2022 चुनाव नजदीक है भाजपा में कैबीनैट मंत्री रहते हुए भाजपा के खिलाफ कई बार बोले भी । अब उन्होंने हरीश रावत के प्रति अपने सुर नरम किए हैं। हरक ने कहा बड़े भाई से माफी मांग रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है। हरीश रावत ने पूर्व में वर्ष 2016 के सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए तब उनकी सरकार गिराने वालों को पापी और अपराधी तक करार दिया था। इससे आहत कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने दो दिन पहले ही हरीश रावत पर जोरदार निशाना साधा था और यह तक कह दिया था कि तब हरीश रावत उन्हें हर तरह से फंसाना चाहते थे। उन्होंने रावत पर उनके खिलाफ षड़यंत्र रचने का भी आरोप लगाया था।
हरक ने कहा कि हरीश रावत गाली भी दें ,कुछ भी बोलें, उनके लिए आर्शीवाद के समान है, हरीश रावत बड़े भाई हैं, उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। वह चोर बोलें, अपराधी बोलें, मैं उनके चरणों में नतमस्तक हूं। बड़े भाई हैं उनका हर शब्द मेरे लिए आशीर्वाद है। यह पूछे जाने पर कि हरीश रावत भी यही चाहते थे कि वे माफी मांगे, इस पर हरक ने कहा कि यह माफी कांग्रेस में किसी भी तरह से वापसी चाहते है इसलिए मांफि मांग रहा हूॅं ।