बाघ एक्सप्रेस में चोरी, ज्वैलरी लेकर कूदे चोर
हल्द्वानी, बीमार पति के साथ घर लौट रही महिला को शातिर ने बाघ एक्सप्रेस में अपना शिकार बना लिया। मदद का झांसा देकर शातिर महिला की लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने जीआरपी थाना काठगोदाम में तहरीर दी है।
सदर बाजार रानीखेत निवासी दीपक गर्ग पुत्र नंद किशोर गर्ग ने बताया कि बीती 26 फरवरी को वह पत्नी संगीता संग गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बाघ एक्सप्रेस में सवार हुए थे। वह बीमार थे और लालकुआं स्टेशन से निकलने के बाद पत्नी ने कुछ युवकों से सामान उठाने के लिए मदद मांगी।
शातिरों ने सात नग बोगी के गेट पर रखा दिए। इसी बीच एक शातिर ने बातों में उलझाया और दूसरे ने बैग में रखा गले का हार और कान के बुंदे पार कर दिए। लालकुआं और हल्द्वानी के बीच जंगल आते ही ट्रेन धीमी हुई तो शातिर फरार हो गए।