इस बार बंशीधर भगत की सांस फूल रही है , उनके समर्थक वोट मांगने घर -घर जा रहे है तो दरवाजे बंद कर दे रहे है ,गजराज ने और बढ़ाई भगत की टैंन्शन

ख़बर शेयर करें

इस बार बंशीधर भगत का जनसंपर्क अभियान कमजोर पड़ गया है जहां भी जा रहे है वहां उनको कई ताने सुनने को मिल रहे है कोई कह रहे है कि आजतक भगत ने किया ही क्या एक गली की रोड तक नहीं बना पाए बड़ी योजना विधन सभा में लाने की बात छोड़ दो ,अगर कोई अपनी समस्या लेकर जाता तो उससे साु मना कर देते कि यह काम नहीं हो पायेगा हां केवल अपने चेले चपाटों को खूब मलाई खिलाई

हल्द्वानी। बंशीधर भगत को अब बंशी बजाने के दिन आ गये है। क्योंकि उसने कोई काम नहीं किए पांच साल तक सोते रहा ,भाजपा जहां बागियों को मनाने में जुटी है। वहीं कालाढूंगी सीट से मंत्री बंशीधर भगत के खिलाफ नामांकन करने वाले पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट ने हर हाल में निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बंशीधर भगत पर निशाना साधने के साथ ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिनके पास गॉडफादर नहीं है या जिनकी दिल्ली में पकड़ नहीं है, क्या वह राजनीति न करें। वह 34 साल से कार्य कर रहा हूं। वर्ष-2007 से टिकट मांग मांग रहे हैं। पहली लिस्ट घोषित होने के बाद कहा गया कि हल्द्वानी में टिकट दे सकते हैं। छह दिन के इंतजार के बाद दूसरी लिस्ट जारी हुई, उसमें टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया था कि किसी मेयर को विधायक का टिकट नहीं दिया लेकिन यहां दिया गया।

गजराज ने कहा कि बंशीधर भगत का कोई बड़ा काम बताओ। जो विकास कार्य रुके हुए हैं, वो क्यों रुके हैं। इस पर कोई बात करने वाला नहीं है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के उनको मनाने के लिए आने की बात पर गजराज ने कहा कि वह भगत, जोगेंद्र रौतेला आदि के लिए जनसभा आदि करने के लिए आ रहे होंगे। उन्होंने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब वह हमें बताएंगे। वह (गजराज) तीन दशक से पार्टी में हैं जबकि वह पांच साल पहले ही भाजपा में आए हैं। गजराज के अनुसार वह रविवार को समर्थकों के साथ बैठक भी करेंगे।

You cannot copy content of this page