कालाढूंगी में भाजपा के लिए इस बार सांस फूल रही है
नैनीताल: उत्तराखंड की कालाढूंगी विधानसभा सीट (Kaladhungi assembly seat) भाजपा के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है. नैनीताल जिले की ही एक विधानसभा सीट है कालाढूंगी विधानसभा सीट. इस सीट पर अब तक दो बार चुनाव हुई हैं और दोनों बार में भाजपा ने ही जीत का परचम लहराया है. हालांकि, इस बार मुकाबला काफी टक्कर की दिख रही है,
2008 के परिसीमन के बाद यह 2012 विधानसभा चुनाव में यह सीट अस्तित्व में आई है. तब से इस सीट पर दो बार ही चुनाव हुए हैं और इन दोनों बार में भाजपा के बंशीधर भगत ने ही जीत हासिल की थी. कालाढूंगी विधानसभा सीट पर 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के बंशीधर भगत विधायक बने. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बंशीधर भगत ही जीते थे.
इस बार फिर भाजपा ने बंशीधर भगत को ही चुनावी मैदान में उतारा है. इनके ऊपर भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाने का जिम्मा दिया है. वहीं, कांग्रेस ने महेश चंद्र को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने मंजू तिवारी पर अपना दांव लगाया है. सपा ने राजेंद्र कुमार वालिया को टिकट दिया है.