अल्मोड़ा में महिला अस्पताल में तीन दिन के नवजात की मौत

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला महिला अस्पताल में तीन दिन के शिशु की मौत हो गई। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ थे लेकिन डिस्चार्ज होने से पहले की शिशु ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। ऐसे में शिशु की मौत से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। उसकी मौत के कारणों पर संशय है।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावे हो रहे हैं। सरकार अस्पतालों में प्रसव कराने की बात कर रही है। इसके बावजूद अस्पतालों में हो रहे प्रसव भी सुरक्षित नहीं है। अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में आए इस मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलने का काम किया है। अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी भी मामले पर संशय पैदा कर रही है। पीएमएस डॉ. प्रीति पंत से मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया ।

पहले भी हो चुकी हैं तीन से अधिक नवजातों की मौत
अल्मोड़ा। जिला महिला अस्पताल में पहले तीन से अधिक नवजातों की मौत हो चुकी हैं जिनके असल कारणों का पता भी नहीं चल सका। अस्पताल प्रबंधन अधिकतर मौतों को स्वाभाविक बताता रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में भी अस्पताल में शिशु की मौत का पहला मामला सामने आया है।

You cannot copy content of this page