बर्फबारी से मुनस्यारी में तीन डिग्री पहुंचा तापमान
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। अब यहां चोटियों पर बर्फबारी तेज हो गई है। पिथौरगढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी रविवार की मध्य रात्रि के आसपास से मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ जिले भर में वर्षा हुई । वहीं उच्च हिमालय में भारी हिमपात हुआ। मुनस्यारी के बलाती तक बर्फबारी हुई।
मुनस्यारी के खलिया टाप, छिपलाकेदार में हिमपात हुआ। जिले के व्यास घाटी में लिपुलेख, नावीढांग , कालापानी, गुंजी, नाबी, नपलच्यु, रोंगकोंग ,कुटी, ज्योलिंगकोंग आदि कैलास सहित कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख तक हिमपात हुआ। वहीं दारमा घाटी भी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है। मुनस्यारी की उच्च हिमालयी जोहार घाटी, रालम सहित भी स्थानों पर हिमपात हुआ।