खाली छोड़े तीन मंत्री पद! 11 में से सीएम धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ
देहरादून । उत्तराखंड सरकार में 11 मंत्रियों के मानक के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केवल आठ मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया। तीन पद खाली रखने जाने के पीछे कई निहितार्थ निकालने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह प्रयोग खास रणनीति के तहत दोहराया गया है।
वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपनी कैबिनेट की तीन सीट खाली रखीं। हालांकि नेतृत्व बदला तो कैबिनेट के सभी पद भरने पड़े। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया-वर्तमान में मंत्री पद के कई दावेदार हैं। यदि कैबिनेट की सभी सीटें अभी भर दीं तो अन्य विधायकों के लिए उम्मीद एक तरह से खत्म हो जाती।