चुकुम गांव में तीन और घर कोसी नदी की चपेट में
नैनीताल लगातार बारिश के बाद मंगलवार देर रात आपदा ग्रसित चुकुम गांव के तीन और घर कोसी नदी की चपेट में आ गए। बुधवार सुबह एसडीएम प्रमोद कुमार ने विभिन्न विभागों के साथ गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने नदी की सीमा से लगे आठ घरों को खाली कराकर माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट कराया।बारिश के चलते बढ़ते कोसी नदी के जलस्तर से आपदा ग्रसित चुकुम गांव में अब तक छह घर नदी की चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार शाम दो घरों के चपेट में आने के बाद देर रात तीन और घर भी बह गए। एसडीएम प्रमोद कुमार ने स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई समेत अन्य विभागों के साथ गांव का निरीक्षण किया।