अल्मोड़ा में बर्ड फ्लू रोकने के तीन दल गठित

अल्मोड़ा। सीडीओ ने बर्ड फ्लू राेकने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शनिवार को केंद्रीय औषधि भंडार का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए तीन वध टीम गठित की गई
हैं।सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने औषधि भंडार में उपलब्ध सभी औषधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा किट, ब्लीचिंग पाउडर, एन-95 मास्क, रोगाणुनाशक, सैनिटाइजर, दस्ताने, सर्जिकल मास्क, सर्जिकल कैप, गमबूट, सोडियम हाइपोक्लोराइट, फॉर्मेलिन, एनेस्थीसिया इंजेक्शन, फॉगिंग मशीन आदि सामग्री को देखा।
सीडीओ ने बताया कि जिले में अभी बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। एहतियातन जनपद की सीमाओं को सील किया गया है। बाहर से मुर्गी और अंडों को लाने पर रोक लगाई है। रोकथाम के लिए 11 त्वरित प्रतिक्रिया दल और तीन वध दल गठित किए गए हैं। इस दौरान सीवीओ डॉ. योगेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।