सिडकुल के फैक्ट्री प्लांट में गैस की चपेट में आकर तीन कर्मियों की मौत
रुद्रपुर । सिडकुल के सीईपीटी प्लांट के टैंक की खतरनाक गैस के प्रभाव में आकर मोटर ठीक करने गए तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों की टीम ने शवों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, सिडकुल के सेक्टर सात में सीईपीटी प्लांट है। इसमें उद्योगों के गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाता है। इसका संचालन रेमकी कंपनी करती है। क्षेत्र में जलभराव होने की वजह से प्लांट की मोटर फुंक गई थी।
सोमवार की शाम कंपनी का हेल्पर हरिपाल निवासी बरेली टैंक में सफाई करते हुए गिर गया था। इसके बाद उसे बचाने के लिए प्लांट हेड रमन निवासी रुद्रपुर और मार्केटिंग कर्मचारी अवधेश टैंक में उतरे थे।
इस दौरान तीनों अमोनिया गैस की चपेट में आ गए और बाहर नहीं आ सके। सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि तीनों लोग टैंक के अंदर गैस की चपेट में आए जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई है।