मतांतरण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का रुख बेहद सख्त,एनएसए के तहत कार्रवाई करें
मतांतरण के लिए इस्लामिक देशों के साथ ही कनाडा तथा अन्य जगह ने धन मिल रहा है अभी तक देश के 24 राज्यों में नेटवर्क है उनका लक्ष्य पूरे देश को इस्लामिक बनाना है
लखनऊ। ( गोविंद सिंह)। देश भर में हजार से अधिक लोगों के मतांतरण और इसमें विदेशी देशों से धन लगने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का रुख बेहद सख्त हो गया है। प्रदेश में इस तरह के मामले को लेकर अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस तथा एसटीएफ के साथ ही अन्य एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस प्रकरण में इस्लामिक देशों के साथ ही कनाडा तथा अन्य जगह ने धन मिलने पर भी रुख काफी सख्त हो गया है। मतांतरण के मामले में पांच लोगों को गिरफ्त में लेने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इनके साथियों पर भी लगातार शिकंजा कस रही है। उन्होंने प्रदेश की सभी जांच एजेंसियों को निर्देश दिया और साफ बोले की सख्ती से सारी कार्रवाई को अंजाम दें। दोषी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के साथ इनकी संपत्ति पर कब्जा करें। मतांतरण के जांच की तह में जाकर एक-एक बिंदु पर विस्तार से तहकीकात करें। अब तो प्रदेश में मतांतरण में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं जाएगा छोड़ा।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने रिमांड पर लेने के बाद उमर गौतम और जहांगीर आलम से लगातार पूछताछ के बाद इनके तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है। उमर का देश के 24 राज्यों में नेटवर्क है। उसने जो भी जानकारी दी है, अब एटीएस उसकी विस्तृत पड़ताल में लगी है। विदेशों से फंडिंग को लेकर उमर ने कुछ अहम जानकारी दी है, जिसकी छानबीन की जा रही है। इसके साथ साथ ही उन संस्थाओं की भी पड़ताल की जा रही है, जिससे उमर किसी न किसी रूप में जुड़ा रहा है।