मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सत्यापन को गए दरोगा की कार के टायर कर दिए पंक्चर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में सत्यापन के लिए राजपुरा गए एसएसआई की कार के दो टायरों को एक युवक ने नुकीली चीज से वार कर पंक्चर कर दिया। जैसे ही टीम सत्यापन कर वापस लौटी तो कार पंक्चर मिली। इसके बाद पुलिस काफी देर तक आरोपी को खोजती रही। बाद में एक युवक को पकड़ा गया, जिसे पुलिस कोतवाली ले गई। उसने बताया कि कि ठेला लगाने वाले एक युवक ने टायर पंक्चर किए थे। 

कोतवाली पहुंचकर पुलिस ने युवक से पूछताछ की। उसने बताया कि जहा  पर एसएसआई की कार खड़ी थी, उस स्थान पर दो ठेले लगते हैं। ठेला संचालकों को पता नहीं चला कि यह कार किसी दरोगा की है। उन्होंने अपने ठेले के स्थान पर कार खड़ी देखी तो तैश में आ गए।

इसी बीच एक युवक ने नुकीली चीज से एसएसआई की कार के आगे वाले टायर में पांच और पीछे वाले टायर में पांच छेद कर दिए। इससे टायर पूरी तरह से फट गया। युवक ने बताया कि उसने टायर की हवा निकालते हुए किसी युवक को देखा था, जो शराब के नशे में धुत था। बाद में वह  अपनी गलती भी मानने लगा। इसके बाद उसने पुलिस से क्षमा मांगते हुए कार के टायर लगवाने की बात कही।  

You cannot copy content of this page