जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में दिया धरना
धरनास्थल पर हुई सभा में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि संघर्ष समिति पिछले पांच सालों से लगातार प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग के लिए संघर्षरत है। जनता के आंदोलन के बावजूद प्राधिकरण को समाप्त नहीं किया जा रहा है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि जनहित में डीडीए को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के सभी अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं। वहां पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय, कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पांडे, चंद्रमणि भट्ट, लक्ष्मण ऐठानी, एनडी पांडे, ललित मोहन पंत, एमसी कांडपाल आदि थे।अल्मोड़ा। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (डीडीए) को समाप्त करने की मांग के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।