आज EVM में कैद होगी सात प्रत्याशियों की तकदीर, वोटर करेंगे भाग्य का फैसला; इस सीट के बारे में जानें
अल्मोड़ा संसदीय सीट पर आज 13,59,815 मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सीट पर इस बार एकमात्र महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। भाजपा से अजय टम्टा, कांग्रेस से प्रदीप टम्टा, बसपा से नारायण राम, उपपा से किरन आर्या, पीपीआई से डॉ. प्रमोद कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार चुनावी दंगल में हैं।
पुरुष वोटर- 6,79,943
महिला वोटर – 6,50,677
सर्विस मतदाता- 29,188
इस संसदीय सीट में शामिल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के 6,79,943 पुरुष, 6,50,677 महिला और 29,188 सर्विस मतदाता अपने वोट की चोट से किसका भाग्य चमकाएंगे और किसका गणित बिगाड़ेंगे यह चार जून को पता चलेगा। इस सीट में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों की 14 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
प्रत्याशियों के बारे में
अजय टम्टा भाजपा- 51 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की बीते लोकसभा चुनाव में शैक्षिक योग्यता इंटर थी। उन्होंने वर्ष 2023 में स्नातक की डिग्री हासिल की। वह इस सीट पर लगातार दो बार सांसद चुने गए हैं और तीसरी बार फिर से मैदान में
प्रदीप टम्टा
कांग्रेस- मूल रूप से बागेश्वर निवासी कांग्रेस प्रत्याशी 62 वर्षीय प्रदीप टम्टा उच्च शिक्षित हैं। उन्होंने कुमाऊं विवि से एमएस, बीएड, एलएलबी की डिग्री हासिल की है। इस सीट से उन्हें वर्ष 2009 में संसद पहुंचने का गौरव हासिल हुआ है।
. प्रमोद कुमार पीपीआई
पीपीआई के प्रत्याशी द्वाराहाट निवासी 57 वर्षीय डॉ. प्रमोद कुमार इस सीट पर सबसे अधिक शिक्षित हैं। वह राजनीति के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने राजनीति विज्ञान में पीएचडी की है।
नारायण राम बसपा
बसपा प्रत्याशी नारायण राम सबसे उम्रदराज प्रत्याशी, सबसे कम पढ़े-लिखे प्रत्याशी हैं। 64 वर्षीय नारायण छठवीं पास हैं, वह पहली बार इस सीट पर भाग्य आजमा रहे हैं।
अर्जुन प्रसाद निर्दलीय
अल्मोड़ा संसदीय सीट पर निर्दलीय ताल ठोक रहे पिथौरागढ़ निवासी अर्जुन प्रसाद नौंवी पास हैं। 60 वर्ष की उम्र में वह मजबूती से मैदान में
किरन आर्या उपपा
अल्मोड़ा सीट पर मैदान में डटी एकमात्र महिला प्रत्याशी उपपा की 36 वर्षीय किरन आर्या ने बीएड की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अंग्रेजी और राजनीतिक शास्त्र में पीजी किया है।