यूकेडी युवाओं को साथ लेकर उत्तराखंड में जल ,जंगल व जमीन बचाओं अभियान छेड़गी
नैनीताल । यूकेडी युवाओं को साथ लेकर जल, जंगल जमीन बचाओं पूरे प्रदेश में अभियान छेड़ेगी और इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी ।
चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने अपनी जमीन तैयार कर ली है। वे 2022 में अकेले चुनाव चुनाव लडे़गी ।
आखिरकार पार्टी शीर्ष नेतृत्व को पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की जरूरत महसूस होने लगी है। जिसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद स्तर पर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है।कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव युवाओं को साथ लेकर जल जंगल जमीन और युवा मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा।
उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं द्वारा नैनीताल क्लब में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक नारायण जंतवाल ने कहा कि राज्य निर्माण के 20 वर्ष गुजर जाने के बाद भी मूल अवधारणा को लेकर भाजपा और कांग्रेस कोई विकास नहीं कर पाई। जिन मांगो और विकास को लेकर संघर्ष किया गया था आंदोलनकारियों के वह सपने साकार नहीं हो पाए। बैठक में करीब तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को यूकेडी की सदस्यता दिलाई गई।वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
यूकेडी युवाओं को साथ लेकर उत्तराखंड में जल ,जंगल व जमीन बचाओं अभियान छेड़गी
केजरीवाल की नजर यहां की जमीनों व वन संपदा पर है
कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की रीति नीतियों के अनुरूप कार्य करने की शपथ ली। नारायण जंतवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रदेश के हर क्षेत्र में युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आगामी चुनाव प्रदेश के जल जंगल जमीन, भू कानून समेत अन्य जमीनी मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा। इस दौरान प्रकाश पांडे, खीमराज बिष्ट, केएल आर्य, अम्बा दत्त बावाड़ी, नीरज डालाकोटी, कुलदीप सिंह, भगवत मेहरा, मदन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।