हाईकोर्ट स्थानांतरण को लेकर हल्द्वानी बार के साथ व्यापार मंडल, विरोध जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। हाईकोर्ट स्थानांतरण को लेकर नैनीताल के अधिवक्ताओं का एक वर्ग विरोध जता रहा है वहीं हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसका समर्थन किया है। वहीं व्यापार मंडल ने भी हल्द्वानी बार को अपना समर्थन दिया है।

हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार ने मंगलवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा से मुलाकात कर उच्च न्यायालय के हल्द्वानी स्थानांतरण पर समर्थन मांगा। संगठन प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम जनमानस के लिए नैनीताल काफी महंगा शहर है। पर्यटन सीजन में सामान्य याचक को वहां रहकर न्याय की लड़ाई लड़ना दुश्वार हो जाता है। ऐसी स्थिति में हाईकोर्ट के हल्द्वानी शिफ्ट होने से लोगों को महंगाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही याचिकाकर्ताओं को आसानी भी होगी। वहीं बार एसोसिएशन के सचिन विनीत परिहार ने कहा कि हाईकोर्ट स्थानांतरण के समर्थन में अन्य संगठनों से भी मुलाकात कर बातचीत करेंगे।

You cannot copy content of this page