घर से लौट रहे व्यापारी वाइक समेत खाई में गिरा ,मौत

ख़बर शेयर करें

कपकोट (बागेश्वर )। मान सिंह अपने गांव गैनाड़ से लौटते समय वह बाइक समेत खाई में गिर गए। घायलावस्था में उन्हें पहले सीएचसी कपकोट लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। उसकी कपकोट में किराना की दुकान है।
जानकारी के मुताबिक गैनाड़ निवासी 53 साल के मान सिंह कपकोटी पुत्र त्रिलोक सिंह कपकोटी बुधवार को अपनी बाइक से अपने गैनाड़ गए। लौटते समय वह बाइक समेत खाई में गिर गए। उस वक्त सरयू नदी में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने गांव में आवाज लगाकर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद हयात सिंह ,खुशाल सिंह, सुंदर सिंह तथा मौके पर पहुंचे और उन्हें खाई से बाहर निकाला। मान सिंह को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया गया। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्हें तारा सिंह कपकोटी और नवीन कपकोटी जिला अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी उमा घटना की सूचना के बाद से बेहोश है। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। भराड़ी के व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह एठानी व कपकोट के तारा सिंह कपकोटी ने बताया कि व्यापारी के शोक में गुरुवार को बाजार बंद रहेगी। इधर, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

You cannot copy content of this page