हल्के वाहनों के लिए कलसिया नाले में बने बैली ब्रिज से यातायात शुरू,जाम से मिली राहत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। एनएच ने मंगलवार को कलसिया नाले में बनाए गए बैली ब्रिज को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है। अपराह्न तीन बजे एनएच के अधिकारियों की देखरेख में कलसिया पुल से हल्के वाहन गुजारे गए। सात दिन बाद भारी वाहनों का ट्रायल किया जाएगा। बैली ब्रिज बन जाने से अब जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

डीएम धीराज गर्ब्याल ने कलसिया पुल में देरी होने के कारण एनएच के अधिकारियों को नाले पर बैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एनएच के अधिकारियों ने पुल का निर्माण शुरू किया। उधर, सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर ने बैली ब्रिज का निरीक्षण कर मंगलवार तीन बजे बैली ब्रिज हल्के वाहनों के लिए खोलने के आदेश भी दिए थे। एनएच के अधिकारियों ने सोमवार को रातभर मौके पर खड़े होकर पुल का निर्माण पूरा कराया। एनएच के एई एमबी थापा ने बताया कि एक सप्ताह बैली ब्रिज से हल्के वाहनों को ही गुजारा जाएगा। एक सप्ताह बाद पुल का निरीक्षण कर इसे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page