बारिश से 9 मोटरमार्गो पर यातायात ठप
पौड़ी। बारिश के अलर्ट को देखते हुए शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहा। सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद मौसम ने कुछ राहत दी।
बारिश के अलर्ट को देखते हुए शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहा। सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद मौसम ने कुछ राहत दी। शाम तक मौसम बादलों से घिरा रहा लेकिन बारिश नहीं हुई। बारिश से शुक्रवार को जिले के 9 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। वहीं, बारिश से पिछले दिनों धारा रोड के पास पुश्ता टूटने से धारा रोड, श्रीनगर रोड, पौड़ी गांव में पेयजल आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान द्वारा इन मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।