हल्द्वानी शहर में तीन दिनों के लिए यातायात प्रतिबंधित
हल्द्वानी। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए रविवार से मंगलवार तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पहाड़ से आने वाले वाहन गौलापार और कालटैक्स से डायवर्ट होंगे। दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शनिवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने शहर में वाहनों के लिए नो इंट्री और पार्किंग की समीक्षा की है।
शहर में यहां रहेगी नो इंट्री
नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर सामान्य वाहनों के लिए नो इंट्री रहेगी। इसी तरह पानी की टंकी से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर, दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा और तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के लिए पार्किंग
नैनीताल और भीमताल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन एमबी इंटर कॉलेज मैदान में खड़े होंगे। पोलिंग पार्टियां एमबी इंटर कॉलेज मैदान से सरस्वती रेस्टोरेंट, महारानी होटल तिराहा से नैनीताल रोड होते हुए नरीमन तिराहा, काठगोदाम से अपने गंतव्य स्थल के लिए जाएंगे।
रामनगर विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन महिला डिग्री कॉलेज, नवाबी रोड के एक तरफ नवाबी रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड की ओर मुंह करके खड़े होंगे। ये पार्टियां नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जाएंगी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन डिग्री कॉलेज गेट से देवाशीष होटल तक, नैनीताल रोड पर मुख्य मार्ग के एक ओर खड़े होंगे। यहां से पोलिंग पार्टियां हाईडिल तिराहे से पनचक्की, चंबलपुल, लालडांठ, कालाढूंगी रोड होते हुए अपने गंतव्य के लिए जाएंगे।
हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन नैनीताल रोड पर डिग्री कॉलेज तिराहे से तिकोनिया तक खड़े होंगे। लालकुआं विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहन परख इमेंजिंग के सामने खाली प्लांट और ठंडी सड़क पर खड़े होंगे। निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी खालसा इंटर कॉलेज और वीर शिवा स्कूल में वाहन खड़ा करेंगे। दोपहिया वाहन क्वींस मेरी स्कूल में खड़ा किए जाएंगे।
शहर में वन वे ट्रैफिक भी रहेगा
डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से एमबी इंटर कॉलेज की ओर आएंगे। यहां से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा, महारानी होटल तिराहा की ओर से निकलेंगे। महारानी होटल तिराहा से वाहन सरस्वती रेस्टोरेंट की ओर, कुल्यालपुरा चौराहा से डिग्री कॉलेज की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।