कोसी नदी में ख़तरे से ऊपर पानी आने के कारण बरेली से काशीपुर जा रही ट्रेन को बाजपुर में स्टेशन में रोका

ख़बर शेयर करें

सुल्तानपुर पट्टी के पास कोसी नदी पुल के खतरे के निशान तक पानी आने पर बरेली से काशीपुर जा रही ट्रेन संख्या 05336 को बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है। काशीपुर जाने वाले  करीब 65 यात्रियों को एक बस और दो कारों से काशीपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया। 

मंगलवार देर शाम नौ बजे बरेली से काशीपुर जा रही ट्रेन को अचानक बाजपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोसी नदी में आई बाढ़ में सुल्तानपुर पट्टी के पास कोसी नदी के रेलवे पुल पर खतरे के निशान तक पानी आने के कारण ट्रेन को बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है जिससे खलबली मच गई। काशीपुर के यात्रियों को भी बाजपुर में उतार दिया गया जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कई यात्रियों के परिजन स्टेशन पर पहुंच गए

सूचना पर विहिप के जिला मंत्री यशपाल राजहंस, भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अनुज तिवारी, तेज प्रकाश, शिवा, अमन सहित कई कार्यकर्ता स्टेशन पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं की मदद से एक बस ओर दो कार मंगाई गईं। इन बस और दो कारों से यात्रियों को काशीपुर रेलवे स्टेशन छुड़वाया गया। इस प्रक्रिया में घंटभर यात्रियों को स्टेशन पर बैठना पड़ा।

बताते है कि कोसी नदी रेलवे पुल पर बने नौ गोलो में सात नंबर के गोले की पिचिंग बह गई है जिस कारण ट्रेन को बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है। यह ट्रेन बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कासगंज रवाना होगी। इधर इज्जत नगर रेलवे मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी को फिलहाल बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है।

You cannot copy content of this page