लालकुआं से चलेगी गुजरात के लिए ट्रेन
लाल कुआं गुजरात के प्रमुख शहर राजकोट के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं होली विशेष गाड़ी का संचलन 12 मार्च, 2023 को लालकुआं से तथा 13 मार्च, 2023 को राजकोट से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05045 लालकुआं-राजकोट होली विशेष गाड़ी 12 मार्च, 2023 को लालकुआं से 13.10 बजे, किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूॅू से 15.48 बजे, सोरों से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, अछनेरा से 21.40 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, बांदीकुई से 23.12 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.38 बजे, मकराना से 02.54 बजे, डेगाना से 03.25 बजे, मेड़ता रोड से 04.05 बजे, जोधपुर से 06.05 बजे, लूनी से 06.42 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.15 बजे, जालोर से 08.43 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 12.00 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुॅचेगी।