लाखों की स्मैक के साथ पकड़ी गई प्रशिक्षु नर्स
रुद्रपुर: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड….वो प्रदेश जहां की महिलाओं ने नशे के खिलाफ आंदोलन चलाए, ताकि पहाड़ को नशाखोरी से बचाया जा सके, लेकिन इसी प्रदेश में अब महिलाएं नशे की तस्करी में लिप्त मिल रही हैं।
कुछ दिन पहले रुद्रपुर में एक महिला नशे की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई। अब ऐसा की एक मामला देहरादून में सामने आया है। जहां एक प्रशिक्षु नर्स स्मैक की तस्करी करते पकड़ी गई। आरोपी के पास से 96 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लाखों में हैं। उत्तराखंड में ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी के तहत एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाखों की स्मैक के साथ एक महिला नशा तस्कर को पकड़ा। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लेकर आई थी। नशे की खेप को उत्तरकाशी सप्लाई किया जाता था। साथ ही युवती स्कूल-कॉलेजों में भी अपने पैडलरों के जरिए स्मैक बेचती थी। पकड़ी गई युवती के बारे में और भी कई बातें पता चली हैं। पुलिस के मुताबिक युवती महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में नर्स की इंटर्नशिप कर रही थी। एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस को दूसरे कई ड्रग्स पैडलरों के बारे में पता चला है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।