परिवहन निगम संयुक्त मोर्चा का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया, परिवहन मंत्री समाधान करने में विफल

ख़बर शेयर करें

माह जनवरी 2021 से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है कैसे वे अपने परिवार चला रहे होगें इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री होते हुए भी समस्या का समाधान नहीं करना चाहते है मंत्री जी को क्या मालूम भूख कैसे होती है।

देहरादून । रोडवेज कर्मचारियों की वार्ता मंगलवार को विफल रही। कर्मचारी परिषद् 14 जुलाई मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने जा रहा है। वहीं, संयुक्त मोर्चा 15 जुलाई की मध्य रात्रि से 24 घंटे के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर रहेगा।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य कर्मचारियों के हितो की अनदेखी कर रहे है कई बार कोरे आश्वासन दिए फिर भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाता रहे जब पानी सर से ऊपर से बहने लगा तो क्या करेगें ,आखिर उनका भी परिवार है । कहां से वे अपने परिवार का भरण पोषण करेगें । मंत्री जी कह रहे है कि हड़ताल से समस्या का समाधान नहीं होगा। हमने सभी कर्मचारी संगठनों से कहा है कि वह एक साथ हो जाएं। अभी बस संचालन शुरू हुआ है। तीन महीने में 50 करोड़ का नुकसान हुआ है। पिछले साल 161 करोड़ का नुकसान हुआ था। कर्मचारी नेता हड़ताल के बजाय परिवहन निगम को आगे बढ़ने के बारे में सोचें लेकिन कर्मचारियों को जनवरी 2021 से वेतन नहीं मिला क्या यह उनके लिए समस्या नहीं है।
बता दें कि चार यूनियनों ने विरोध में उत्तराखंड परिवहन निगम संयुक्त मोर्चा का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने 15 जुलाई की मध्य रात्रि से 16 जुलाई तक 24 घंटे के कार्य बहिष्कार और इसके बाद 16 जुलाई को बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

You cannot copy content of this page