टोल दोगुना करने के विरोध में ट्रांसपोर्टर बैठे धरने पर, पुलिस की इस बात पर जताई सहमति
बुधवार को आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी सम्राट के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने भगवानपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू किया। पुलिस ने आश्वासन दिया शीघ्र ही टोल प्लाजा और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता के लिए समय निर्धारित करा दिया जाएगा।
भगवानपुर: टोल प्लाजा पर विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे ट्रांसपोर्टरों को पुलिस ने हटा दिया। पुलिस ने काफी देर तक ट्रांसपोर्टरों से थाने में वार्ता की। पुलिस ने उन्हें उचित मंच पर अपनी बात रखने के लिए कहा है।
बुधवार को आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी सम्राट के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने भगवानपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू किया। उन्होंने टोल टैक्स दोगुना करने का विरोध जताया। आदेश सैनी ने कहा कि स्थानीय वाहनों का टोल टैक्स माफ हो। साथ ही, सड़कों पर चलने वाले जुगाड़, ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि रायपुर चौक और महाड़ी चौक पर एक-एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाए। गोदरेज कंपनी से लेकर महाड़ी चौक तक दोनों तरफ शीघ्र सर्विस लेन का निर्माण कराया जाये। इसके अलावा जगह-जगह डिवाइडर से हो रही अवैध क्रासिंग बंद कराई जाए।
गागलहेड़ी चौक पर बने अंडरपास पर हर दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाए जाने की मांग की। साथ ही कई जगहों पर टूटी सर्विस लेन से हो रहे जलभराव की समस्या दूर करने की मांग भी की। इसी बीच ट्रांसपोर्टर के धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलने पर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची।