उत्तराखंड सरकार के विकास की सच्चाई, बुजुर्ग बीमार महिला को डेढ़ किमी पैदल चल पहुंचाया अस्पताल
रानीखेत (अल्मोड़ा )। पर्वतीय जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क से जोड़े जाने के भले ही लाख दावे क्यों न किए जाते हों। लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क न होने का खामियाजा यहां के ग्रामीण भुगत रहे हैं। इसकी बानगी बीते दिनों ताड़ीखेत के फयाट टनौला गांव में देखने को मिली। जहां एक बुजुर्ग महिला के बीमार होने पर उसके तीमारदारों को उसे कंधे पर उठाकर डेढ़ किमी पैदल चलना पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा सका।
ताड़ीखेत विकास खंड के फयाट नौला गांव में बीते दिनों 90 साल की बुजुर्ग रधुली देवी का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। वायरल होने से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। गांव के आसपास स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं थी। मजबूरी में गांव के युवक गोविंद, बबलू और योगेश ने 90 साल की दादी को कंधे पर बैठाया और करीब डेढ़ किमी पैदल चलकर उन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। वहां से बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाया गया।