युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
लालकुआं। लालकुआं की युवती को काम के बहाने वाटर पार्क में ले जाकर दुष्कर्म करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जबकि पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लालकुआं निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा था की नगर के वार्ड नंबर एक निवासी बिहारी उसे बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर स्थित वाटर पार्क में साफ-सफाई करने के बहाने से ले गया। जहां बिहारी के साथी राकेश व फौजी पहले से मौजूद थे। वहां पहुंचने पर उन तीनों ने बंधक बनाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती ने जब उनके चंगुल से बचने की कोशिश की तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी की। मारपीट के दौरान पीड़िता को चोटें भी आईं। जिस पर पुलिस ने युवती का मेडिकल कराते हुए उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने मामले में राकेश व बिहारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि तीसरा आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि पुलिस की टीमें तीसरे आरोपित की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा।