रामनगर रोड में रोडवेज बस की टक्कर से भाजपा के दो नेताओं की मौत
रामनगर। हल्द्वानी-रामनगर मार्ग स्थित कमोला में सेना के ट्रेनिंग कैंप के पास रोडवेज बस ने दो कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कोटाबाग के भाजपा मंडल महामंत्री और मंडल मंत्री की मौत हो गई। हादसे में बस में सवार करीब 12 यात्री और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। चालक बस को छोड़कर भाग गया।
कमोला गांव निवासी और कोटाबाग के भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश गुर्राे (40) और मंडल मंत्री सुमित चौहान (35) बैलपड़ाव में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे। कार जैसे ही कमोला में घर के पास पहुंची तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद बस ने एक अन्य कार और बाइक को भी टक्कर मार दी। हादसे में भाजपा नेता सुमित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगदीश गुर्राे ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक सवार विशाल नेगी पुत्र कुंदन नेगी व रजत नगरकोटी पुत्र प्रकाश नगरकोटी निवासी मोती नगर हल्द्वानी घायल हो गए। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नए साल की खुशियां गम में बदलीं
किसी को क्या पता था कि भाजपा नेताओं को घर के पास ही रोडवेज की बस टक्कर मार देगी। दो परिवारों के हंसते-खेलते परिवार में क्षण भर में मातम पसर गया। नए साल के पहले दिन ही दो परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट गया। जगदीश गुर्राे के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जबकि सुमित की चार साल की बिटिया है। उनकी पत्नी नर्स है, जिनकी तैनाती पर्वतीय क्षेत्र के अस्पताल में है। बताया जा रहा है कि जगदीश और सुमित पड़ोसी थे। दोनों पार्टी में काफी सक्रिय रहते थे।
घटना के बाद हाईवे तीन घंटे रहा जाम