जालली के पास बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त दो भाइयों ने तोड़ा दम
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। जालली में चनोली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि 11 वर्षीय बच्चे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कार में चार लोग सवार थे। परिवार दिल्ली से शादी समारोह में भाग लेने द्वाराहाट तहसील के डहल गांव आ रहा था।
पुलिस के मुताबिक देवेंद्र सिंह बोरा पुत्र बचे सिंह बोरा, कविता बोरा पत्नी देवेंद्र सिंह बोरा, भूपेंद्र सिंह बोरा और पारस पुत्र देवेंद्र सिंह शादी समारोह में भाग लेने दिल्ली से जालली के डहल गांव आ रहे थे। दिल्ली से रानीखेत पहुंचने के बाद वे जालली के लिए रवाना हुए। चनोली गांव के पार उनकी बलेनो कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद रानीखेत से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। देवेंद्र बोरा (40), भूपेंद्र सिंह बोरा (31), पारस और कविता को बमुश्किल खाई से निकालकर 40 किमी दूर रानीखेत राजकीय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार देवेंद्र और भूपेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, पारस को हायर सेंटर सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर किया गया है। उप राजस्व निरीक्षक मो. इसरार ने मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।