दो दिन साफ रहेगा मौसम, फिर हो सकती है बारिश और बर्फबारी
देहरादून । उत्तराखंड में गुरुवार को कई जिलों में बादल छाए रहे। दून में भी आसमान सुबह बादलों से घिर गया। इससे ठंड बढ़ी। हालांकि, दोपहर को हल्की धूप निकली तो ठंड से कुछ राहत मिली। शुक्रवार और शनिवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है। 26 से राज्य में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से गुरुवार शाम को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 दिसंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में भी मौसम साफ रहेगा। सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। 26 दिसंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी कर संभावना है। 27 दिसंबर को बारिश में तेजी आएगी और पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। 27 के बाद भी अगले दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है।