सड़क हादसे में उत्तराखंड से पूर्व शिक्षा मंत्री के बेटे समेत दो की मौत
बाजपुर । गोरखपुर जा रहे उत्तराखंड के पर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अंकुर पांडे और उसके दोस्त की मंगलवार देर रात बरेली के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनके एक अन्य दोस्त को गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो कोमा में है। हादसे की सूचना पर बरात हरदोई से लौट आई। इधर, बुधवार को गूलरभोज श्मशान घाट पर अंकुर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए।
बाजपुर के सुभाष नगर निवासी मुन्ना गिरि के छोटे भाई रवि की बरात मंगलवार रात कहला (गोरखपुर) जा रही थी। रुद्रपुर से दूल्हा और परिजन ट्रेन से गोरखपुर जा रहे थे, जबकि एक बस और तीन अन्य गाड़ियों में अन्य बराती जा रहे थे। दूल्हे के बड़े भाई मुन्ना गिरि, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के छोटे बेटे अंकुर पांडे (24) और फर्रुखाबाद निवासी ज्ञानेंद्र यादव मंगलवार रात करीब नौ बजे कार से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। अंकुर की कार के साथ ही उसके चार अन्य दोस्त दूसरी कार (यूके06 एएस 9992) से जा रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे बरेली से आगे एक ढाबे पर अंकुर ने अपने दोस्तों के साथ खाना खाया और आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए
करीब पौने दो बजे अंकुर की कार (यूके 06 एएस 5500) को लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में अंकुर की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अंकुर के साथ ही उसके दोस्त कार के अंदर फंस गए। दुर्घटनाग्रस्त कार को अंकुर चला रहा था। वहीं, पीछे चल रही दूसरी कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर पलट गई। उसमें बैठे चारों युवक भी घायल हो गए।