स्कूटी में शराब तस्करी करते हुए दो पकड़े
पिथौरागढ़ । पुलिस ने स्कूटी में शराब तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा है। एसओजी और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर बीते रोज नगर के सिल्थाम में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्कूटी संख्या यूके05डी 8901 को रोका। जांच के दौरान स्कूटी में दो पेटी अंग्रेजी शराब व 23 बोतल बीयर बरामद हुई। पुलिस ने स्कूटी सवार भड़कटिया निवासी निशांत बोहरा व मढ़ निवासी जीवन सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।