दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबी दो मासूम मुस्कानें, गांव की गलियों में छाया मातम
लालकुआं। मोटाहल्दू का बकुलिया गांव जो कल तक बच्चों की हंसी और शरारतों से गूंजता था, जो आज एक गहरे सन्नाटे में डूबा है। ऐसा होना लाजमी भी था। दो मासूम अंकित और कृष की हंसी हमेशा के लिए खामोश जो हो गई।
दोनों दोस्त एक ही स्कूल में पढ़ते थे, एक ही गली में खेलते थे, एक साथ तालाब की ओर गए, लेकिन नियति ने उन्हें गांव की उन गलियों में कभी लौटने न दिया। उनकी मौत ने हर आंख को नम कर दिया, हर दिल को भारी कर दिया। मंगलवार को गांव में भजन-कीर्तन की मधुर धुनें गूंज रही थीं।