गुलदार की खाल और दांत के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
भवाली। एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान भवाली सेनिटोरियम के पास शनिवार को वन्य जीव तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से तेंदुए की खाल और तीन दांत बरामद किए।
एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि भवाली क्षेत्र में वन्यजीव तस्कर सक्रिय हैं। तभी उन्होंने सीओ एसटीएफ डॉ. पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन में एक टीम गठित की। निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और कोतवाली भवाली की एक संयुक्त टीम लगाई गई। टीम ने शनिवार को भवाली सेनिटोरियम के पास से तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से तीन दांत भी बरामद किए। बरामद खाल की लंबाई करीब सात फीट और चौड़ाई चार फीट है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल कुमार जोशी श्यामखेत भवाली और विनोद कुमार आर्या कालीचौड़ गौलापार निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भवाली थाने में धारा 9,39,49बी,50,51 वन्यजीव जंतु अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तारी में आरक्षी प्रमोद रौतेला और मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई। आरोपी किसे तेंदुए की खाल बेचना चाहते थे। इस बारे में एसटीएफ पूछताछ कर रही है।