अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान. स्कूटी में युवती. तो बाइक में युवक की हुई दर्दनाक मौत
हल्द्वानी-रूहोली पर्व की खुशियों के बीच दुखद खबर भी सामने आई है यहां शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक युवती की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक शहर के देवलचोड़ सेंट लॉरेंस स्कूल के पास भयंकर एक्सीडेंट हुआ है। जिसमे इनोवा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है । जहां चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।वही मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुआगंजा स्थित रिलायंस मॉल के पास दो कारों में हुई भिड़ंत जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल भेजा है जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हीरानगर केवीएम स्कूल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवती की जान चली गई । जबकि एक लड़की घायल बताई जा रही है। मृतक लड़की का नाम हर्षिता उम्र 22 साल है। दोपहर 1रू30 बजे के करीब मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के पास दूसरी दिशा से आती भी सफारी गाड़ी ने स्कूटी से आ रही सफारी ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें हर्षिता वर्मा की मृत्यु हो गई। जबकि लवेया जोशी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है , गाड़ी के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हर्षिता वर्मा(20) पुत्री संजीव वर्मा निवासी रूप नगर खोली खेलने के बाद अपनी सहेली लवेया जोशी को छोड़ने उसके घर जा रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे हर्षिता की इलेक्ट्रिक स्कूटी को केवीएम स्कूल के पास पुलिस लिखी गाड़ी ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हर्षिता नोएडा में काम करती थी। वह होली पर घर आई हुई थी। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस फरार अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर वाहन की शिनाख्त कर दी गई है जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सभी घायलों का इलाज चल रहा है दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है