दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की संग लिए सात फेरे, हिमाचल में अनूठी शादी

ख़बर शेयर करें

हिमाचल के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में एक युवती ने दो सगे भाइयों से विवाह कर प्राचीन बहुपति प्रथा को पुनर्जीवित किया है. यह शादी हाटी समाज की परंपरा ‘उजला पक्ष’ के तहत हुई है. विवाह में गांववालों ने भी भाग लिया. यह परंपरा संपत्ति के बंटवारे को रोकती है और संयुक्त परिवार को बढ़ावा देती है.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में सदियों पुरानी बहुपति प्रथा (Polyandry) की परंपरा एक बार फिर चर्चा में आ गई है. यहां कुन्हट गांव की एक युवती ने थिंडो खानदान के दो सगे भाइयों से विवाह रचाया है. यह विवाह 12 से 14 जुलाई के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अनूठी शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है.

You cannot copy content of this page