प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के साथ दो युवक गिफ्तार
जसपुर। 600 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिस मेडिकल की दुकान से ये नशीली टैबलेट खरीदी गई उसकेे सवामी पर पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की है। जबकि असली अपराधी मेडिकल स्वामी है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को मोहल्ला भट्टा कॉलोनी में छापा मारा। पुलिस ने यहां जीशान और फैजान को गिरफ्तार किया। जीशान के पास से 360 और फ़ैजान के पास से 240 नशीली टैबलेट बरामद हुईं। दोनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
सीओ वंदना वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों ने वहीं के एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाई खरीदी थी। खरीदी हुई नशीली दवाओं को नगर के कई मोहल्लों में जाकर युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। मेडिकल स्टोर स्वामी काफी समय से नशीली दवाएं बेच रहा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने क्षेत्रवासियों से नशे कारोबारियों की सूचना देने की अपील की। बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।