15.72 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने 15.72 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी मदन सिंह बिष्ट और एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी ने ऐंचोली चौकी के पास एक बाइक को रोककर चेक किया।
इस दौरान धनौड़ा निवासी बाइक सवार अमित चंद के पास से 10.35 ग्राम स्मैक और यश चंद से 5.37 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसलिए इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। स्मैक समेत बाइक भी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों से उनके गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है। संवाद