नैनीताल में दो युवक नैनीताल में स्मैक के साथ गिरफ्तार
नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने देहरादून के दो युवकों को छह ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवकों को जेल भेज दिया है।
शुक्रवार देर शाम मुखबिर से सूचना के बाद एसआई दीपक बिष्ट और कांस्टेबल शिवराज राणा को हल्द्वानी मार्ग पर दो युवक संदिग्ध हालात में घूमते नजर आए। पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों घबरा गए। तलाशी के दौरान एक युवक से 2.95 और दूसरे युवक से 3.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि तपोवन रोड, रायपुर देहरादून निवासी अमित नेगी और एमडीडीए कॉलोनी मसूरी देहरादून निवासी गिरीश तिवारी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।