एसडीएम की अभद्रता को लेकर कांग्रेसियो में उबाल ,धरना, प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। संवाददाता उत्तराखंड के बेरोजगारों द्वारा अग्निवीर भर्ती के दौरान पौड़ी एसडीएम द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं युवाओं के साथ अभद्रता की है

उत्तराखंड के बेरोजगारों द्वारा अग्निवीर भर्ती के दौरान पौड़ी एसडीएम द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं युवाओं के साथ अभद्रता को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार व प्रशासन के खिलाफ कांग्रेसी लामबंद होंगे। इस दौरान उन्होंने पौड़ी प्रशासन का पुतला भी दहन किया ।

मुख्यालय स्थित बस अड्डे में कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि अग्निवीर भर्ती में युवाओं के प्रमाण पत्र के नाम पर प्रशासन उनको प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने पौड़ी एसडीएम द्वारा यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट से अभद्रता व गाली गलौच की घोर निंदा की है। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश सरकार के राज में अफसर निरंकुश हो रहे हैं। युवाओं के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ ही अफसर अभद्रता पर आमदा हो रहे हैं। जबकि कांग्रेस के उक्त सदस्य युवाओं की मदद करने पहुंचे थे। कांग्रेसियों ने कहा कि यदि शीघ्र एसडीएम पौड़ी को तत्काल न हटाया गया तो कांग्रेसी एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बंटी जगवाण, जिपं सदस्य नरेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता सूरज सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र झिंक्वाण, जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी माधो सिंह नेगी, पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर पंवार, सेवा दल की सदस्य लक्ष्मी नेगी, राय सिंह बिष्ट, चंद्रकांत गैरोला, नरेश नौटियाल, दीपक भंडारी, सुभाष कुमार, रवीन्द्र, वीरपाल सिंह नेगी, हरीश, सलमान खुर्शीद, जसपाल भारती, त्रिलोक, प्रेम बिष्ट, गोकुल लाल, राकेश सिंह आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page