यूकेएसएससी मामला एसटीएफ ने एक और आरोपी को पकड़ा, खुद चला रहा था ऑनलाइन परीक्षा केंद्र

ख़बर शेयर करें

नैनीताल । उत्तराखंड एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश कर दिया। रविवार को वीपीडीओ परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में यूपी के चंदौली निवासी शशिकांत(हाल निवासी हल्द्वानी) को गहन पूछताछ के बाद पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही  नकल के नए सेंटर का भी खुलासा हुआ।

एसटीएफ टीम द्वारा नैनीताल के डिंगता रिजॉर्ट धनाचूली बैंड में नकल कराए गए 35 छात्रों को चिन्हित किया था। आरोपी ने अपने खुद के चार ऑनलाइन परीक्षा केंद्र  हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में खोले हुए हैं। जानकारी के अनुसार इन परीक्षा केंद्रों में अब तक 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई हैं। नकल माफिया शशिकांत पर उत्तराखंड में वर्ष 2013 में सीटीईटी परीक्षा में नकल कराने पर हल्द्वानी में भी है मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन उस वक्त पूरा संरक्षण मिला हुआ था।

You cannot copy content of this page