उदयपुर मामले का सामने आया आतंकी कनेक्शन, गौस मोहम्मद ने ली थी पाकिस्तान में ट्रेनिंग

ख़बर शेयर करें

दोउदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड में नया मोड़ सामने आ गया है. आरोपी का आतंकी कनेक्शन सामने आया ।

राजस्थान । उदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड में नया मोड़ सामने आ गया है. आरोपी का आतंकी कनेक्शन सामने आया. गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपी गौस मोहम्मद ने साल 2014-15 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी. हालांकि अभी यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि वह किस आतंकी संगठन के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि वह बकायदा स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहा था.जानकारी के मुताबिक वह 8 मोबाइल नंबरों से पाकिस्तान में लगातार संपर्क में था ।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद गौस अरब देशों और नेपाल में भी रह कर आया था. राजेंद्र यादव ने कहा इस मामले की जांच अब NIA के हाथों हैंडोवर कर दी गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस NIA का पूरा सहयोग करेगी. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों को कम से कम फांसी की सजा मिलनी चाहिए ।

ताजा अपडेट के अनुसार उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों द्वारा धारदार हथियार से हत्या किए गए कन्हैयालाल के शव का आज जिले के अशोक नगर श्मशान घाट में बडी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया. जबकि शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट के अंदर ‘मोदी मोदी’ के नारे लगे. अंतिम संस्कार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. हालांकि, अंतिम संस्कार का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया । सूत्र इंडिया डाट काम से

You cannot copy content of this page