विधान सभा चुनाव 2022 हेतु यूकेडी सदस्यता अभियान शुरू किया

ख़बर शेयर करें

प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस को बार बार सत्ता सौंपते जा रही है , जिसे अब इनकी कार्यशैली से परेशान होकर उत्तरखण्ड क्रांति दल को तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही है।

देहरादून । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दल ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। ें देहरादून महानगर जिलाध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता और अनिल डोभाल के प्रयासों से हुए कार्यक्रम में प्राथमिक सदस्यता बनाए गए। इस अवसर पर वरुण शर्मा को वार्ड अध्यक्ष और रमेश चंद बडोनी को उपाध्यक्ष (वार्ड – 58) घोषित किया गया।
उक्रांद जिलाध्यक्ष दीपक रावत ने सभी नए साथियों का स्वागत करते हुए सभी को दल की रीति नीति से अवगत कराते हुए कहा कि नए सदस्य दल की मजबूती के लिए काम करें। 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तरखण्ड की जनता परिवर्तन चाहती है। भाजपा और कांग्रेस को बार बार सत्ता सौंपने वाली जनता इनकी कार्यशैली से परेशान होकर उत्तरखण्ड क्रांति दल को तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत ने नए साथियों का स्वागत करते हुए वार्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की। अनिल डोभाल ने बताया कि सदस्यता अभियान के साथ ही वार्डों व पंचायतों में कार्यकारिणी का गठन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर उक्रांद के जितेन्द्र चौहान, सुनील ध्यानी, विपिन रावत, देवेन्द्र रावत, सुरेश आर्य, संदीप रावत जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ विनीत सकलानी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page