यूकेएसएसएससी परीक्षा धांधली की सीबीआई जांच की मांग खारिज
नैनीताल। हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी की परीक्षा में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने सरकार की ओर से कराई जांच पर संतोष जताते हुए यह फैसला दिया। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद 12 अक्तूबर को निर्णय सुरक्षित रख लिया था
वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई हुई। कापड़ी ने कहा था कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा में गड़बड़ी की जांच एसटीएफ की ओर से की जा रही है। अब तक जो गिरफ्तारियां हुई हैं वह छोटे-छोटे लोगों की हुई हैं। बड़े लोगों को नहीं पकड़ा गया है। इनमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई बड़े अधिकारी व नेता शामिल हैं। सरकार उन्हें बचा रही है। इसलिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।