एम्स में बेड न मिलने से नवजात ने रास्ते में तोड़ा दम, डेढ़ घंटा तक एम्स के डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ाते रहे परिजन लेकिन क्रूर चिकित्सक हंसते रहा

ख़बर शेयर करें

एम्स ऋषिकेश में बिना मंत्री व नेता की शिफारिश से ईलाज संभव नहीं ,यह आम जनता के लिए नहीं नेताओं के लिए हर दरवाजे खुले है

ऋषिकेश । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में गंभीर संक्रमण से पीड़ित 12 दिन के नवजात को उपचार के लिए लाया गया। लेकिन इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के आगे माता-पिता के डेढ़ घंटे तक गिड़गिड़ाने के बावजूद बच्चे को नीकू वार्ड में बेड नहीं मिला। एम्स से जौलीग्रांट अस्पताल ले जाने के दौरान नवजात ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नवजात के माता-पिता ने स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

अगर भपेंन्द्र किसी मंत्री या नेता का करीबी होता तो उसे एम्स में तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल जाती व उसके लिए बैंड भी उपलब्ध हो जाता लेकिन भूपेन्द्र एक सीधा साधादेश का नागरिक है उसकी कोई किसी नेता व मंत्री से जान पहचान नहीं थी जिसे उसने अपने कलेजे को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया ।
एम्स में अधीक्षक एक भाक्षक की तरह व्यौहार किया अगर वह चाहता तो किसी भी तरह से नवजात बच्चें की जान बचा सकता । अगर यही मंत्री या बड़े अधिकारी का बच्चा होता तो चिकित्सा अधीक्षक ऐसा क्रूरत का व्यौहार नहीं करता उसे हर हाल में बचाने की कोशिश में लगे रहते एम्स के
चिकित्सकI

बच्चे के पिता ने बताया कि चिकित्सक ने नीकू वार्ड में बेड उपलब्ध नहीं होने की बात कही थी। जिसके बाद वह और उनकी पत्नी करीब डेढ़ घंटे तक चिकित्सक की मिन्नते करते रहे। लेकिन जब बेड नहीं मिला तो वे नवजात को लेकर जौलीग्रांट अस्पताल के लिए रवाना हो गए। यहां अस्पताल के बाहर उन्होंने देखा की नवजात की सांस रुक चुकी है।
रुड़की के ढंढेरा फाटक निवासी भूपेंद्र गुसाईं के 12 दिन के बच्चे का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। बच्चे का पेट फूलने लगा और उसको तेज बुखार आ गया। 30 जुलाई को भूपेंद्र ने नवजात को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार नवजात लेट आनसेट नियोनेटल सेप्सिस (अनियंत्रित और गंभीर संक्रमण) से पीड़ित था।
भूपेंद्र ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें नवजात को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराने की सलाह दी। एक अगस्त को वह रुड़की से चार हजार रुपये में एंबुलेंस बुक कर नवजात को एम्स लेकर आए। शाम करीब 7.45 पर वह एम्स की इमरजेंसी पहुंचे। आठ बजे इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक बच्चे को देखने आए। चिकित्सक ने बताया कि बच्चे का नीकू वार्ड में भर्ती कराने की आवश्यकता है। इसके बाद चिकित्सक ने कहा कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारी से नवजात को भर्ती करने के विषय में पता करके आते हैं।
भूपेंद्र ने बताया कि चिकित्सक ने उनको बताया की नीकू वार्ड में बेड ही उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद वह और उनकी पत्नी नीलू करीब डेढ़ घंटे तक चिकित्सक की मिन्नते करते रहे। लेकिन जब बेड नहीं मिला तो करीब नौ बजे वह नवजात को लेकर जौलीग्रांट अस्पताल के लिए रवाना हो गए। यहां अस्पताल के बाहर उन्होंने देखा की नवजात की सांस रुक चुकी है। पिता भूपेंद्र का कहना है कि अगर समय पर उपचार मिल जाता तो उनके बच्चे की जान बच जाती। उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री से उनका अनुरोध है कि एम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होना चाहिए। किसी मरीज की उपचार के अभाव में मौत नहीं होनी चाहिए।

You cannot copy content of this page