रामनगर में बेकाबू बस ने छह लोगों को रौंदा, दो शिक्षकों की मौत; तीन शिक्षकों सहित चार गंभीर

रामनगर । धनगढ़ नाले पर बेकाबू हुई निजी बस ने बहाव के चलते रुके बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई जबकि तीन शिक्षक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर चारों को रेफर कर दिया गया है।
सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे के आसपास धनगढ़ी नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इस कारण नाले के किनारे बाइक सवार और अन्य वाहन जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच रामनगर की तरफ से आ रही निजी बस (यूके-04पीए-0422) अचानक बेकाबू हो गई। बस ने पांच बाइकों को रौंद दिया। हादसे में प्राइमरी पाठशाला बौड तल्ला सल्ट में शिक्षक वीरेंद्र शर्मा (42) पुत्र देवीदत्त शर्मा निवासी मानिला विहार चोरपानी, प्राइमरी विद्यालय कोठलगांव में शिक्षक सुरेन्द्र पंवार (53) पुत्र बिशन सिंह पंवार निवासी गंगोत्री विहार कानिया रामनगर की मौत हो गई।