भैंसियाछाना ब्लॉक के अंतर्गत जैगन नदी पर बने पैदल पुल पर खतरा मंडराने लगा

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। बीते दिनों हुई बारिश के बाद से भैंसियाछाना ब्लॉक के अंतर्गत जैगन नदी पर बने पैदल पुल पर खतरा मंडराने लगा है। पुल के एक तरफ की दीवार भूस्खलन में भरभराकर गिर गई। जिससे भविष्य में बड़े हादसे की आशंका है।
यह पुल वर्ष 2010 में बना इस बार भारी बारिश से पुल का पीलर भूस्खलन की भेंट चढ़ गया जिसे अब कभी भी पुल नदी में गिर सकता है। अब पुल से आवाजाही बंद हो गई है। लंबे समय से पुल की देखरेख नहीं होने से पुल के नट बोल्ट और तारों में जंग लग चुकी है। पहले ही जर्जर हालत में पहुंच चुका पुल अब ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुका है। पुल से तल्ला रीठागाड़, मल्ला रीठागाड़ के दर्जनों गांवों से आवागमन होता है।

You cannot copy content of this page