बेरोजगार युवक ने की देहरादून में 74 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हत्यारा महेन्द्र सिंह मेहता मूल रूप से जिला अल्मोड़ा निवासी है वह वेरोजगार था राजधानी में रह कर नशे की लत लग गई ।
देहरादून.। बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धारदार हथियार से वारदात को अंजाम देने वाले वाला हत्यारा महेंद्र सिंह मेहता मूल रूप से जिला अल्मोड़ा रहने वाला है. हालांकि, वर्तमान समय में अभियुक्त देहरा खास में रहता है. आरोपी से पुलिस ने मर्डर वेपन चाक़ू और लूट की रकम से बचे हुए 16 सौ रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, 4 मार्च को थाना पटेल नगर क्षेत्र के भंडारी बाग में अकेली रहने वाली 74 वर्षीय कमलेश की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मामले का खुलाशा करते हुए एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि हत्यारे महेंद्र सिंह मेहर बेरोगार था और नशे का आदी था. अकेली महिला को देखते हुए आरोपी ने चाक़ू की नोक पर लूट की योजना बनायी थी, लेकिन लूट से पहले ही महिला जब हल्ला करने लेगी तो आरोपी ने महिला का गला रेत दिया और घर से 5 हजार के करीब पैसा लूट ले गया. इस पर पुलिस करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चेक कर आरोपी तक पहुंची.।
पुलिस खुलासे के अनुसार, लगभग दोपहर बाद 3रू30 बजे हत्यारे ने मृतका का मुंह बंद कर उसे गला रेता. इसी दौरान छीना झपटी में वाईफाई की तार टूट गई.और यही समय पुलिस जांच पड़ताल में सामने भी आया. दरअसल, मृतका अपने परिवार जनों से घर पर लगे वाईफाई इंटरनेट कॉल से बातचीत करती थी. लेकिन, जैसे ही की तो हत्यारे से छीना झपटी में वाईफाई की तार टूट गई. उसके बाद से मृतका का अपने परिवार जनों से संपर्क टूट गया. बस.. यही लीड पुलिस को केस वर्कआउट करने और सीसीटीवी में उसी समय के हिसाब से अपराधी की पहचान करने में काम आया.