भाजपा के लिए आगामी विधानसभा सभा चुनाव चुनौतियां भी चुनौतियां
खटीमा(उत्तराखण्ड)- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखण्ड में तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियो को लेकर कमर कस चुके है।आम आदमी पार्टी द्वारा भी तीसरे विकल्प के रूप में स्वयं को आमजन के सामने प्रस्तुत करने के लिए उत्तराखंड में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मेंं बुुधवार को खटीमा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी एस. एस. कलेर के नेतृत्व में रामलीला मैदान में किसान संकल्प जनसभा का आयोजन किया गया ।आप खटीमा द्वारा आयोजित किसान संकल्प जनसभा में आप पंजाब प्रमुख (लोकसभा सांसद) भगवंत मान ने शिरकत की।
आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में नागेन्द्र व सत्यजीत के नेतृत्व में खटीमा के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी-कॉंग्रेस छोड़कर पंजाब प्रमुख भगवंत मान के द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।आप खटीमा प्रभारी एस. एस. कलेर द्वारा “नशे के खिलाफ जागरूकता दौड़” आयोजित की गयी जिसमें खटीमा के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दौड़ के विजेतओं को मंच पर आप सांसद भगवंत मान द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें पवन सिंह, सोना सिंह, फैज छात्र वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे तथा नीतू मौर्या, अर्पिता एवं काजल छात्राओं के वर्ग में अव्वल रहे।दौड़ में शामिल सभी बच्चों के प्रोत्साहन को बढ़ाते हुए मेडल भी प्रदान किये गये ।