यूपीआई पेमेंट का संशय हो गया दूर ,ग्राहकों को नहीं बल्कि दुकानदारों को देना होगा अतिरिक्त शुल्क !

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली यूपीआई पेमेंट को लेकर अतिरिक्त शुल्क की रिपोर्ट ने सभी को डरा दिया था। अब इस मामले में संशय दूर हो गया है। एनपीसीआई ने साफ किया है कि च्च्प् वॉलेट को इंटरऑपरेबल न्च्प् इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की अनुमति मिल गई है। इससे आम ग्राहक पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा, बल्कि ये मर्चेंट और बैंक के बीच का मामला है। यानी ये मर्चेंट से वसूला जाएगा। पीपीआई एक डिजिटल वॉलेट ही है, जो यूजर को अपने पैसे स्टोर करने की सुविधा देता है। अगर आप पेटीएम और फोन पे इस्तेमाल करते हैं तो इस विकल्प के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ होंगे।
यूपीआई चार्ज या इंटरचेंज चार्ज दरअसल, पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली कंपिनयों द्वारा वॉलेट जारीकर्ताओं जैसे कि बैंकों को दिया जाने वाला शुल्क है। इसे लेन-देन स्वीकार करने, संसाधित करने और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है। मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर इसे 1.1ः की दर से लागू करने का प्रस्ताव है।
अकाउंट-टू अकाउंट मनी ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, यानी आप जितना चाहें पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इंटरचेंज चार्ज वॉलेट से अकाउंट में पैसे भेजने पर काटा जाएगा जो मर्चेंट की रकम से काटा जाएगा। ग्राहक दुकान वाले को बैंक अकाउंट के जरिए यूपीआई पेमेंट करेंगे तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। वहीं अगर आप किसी वॉलेट में पैसे एड करने के बाद क्यूआर कोड स्कैन कर पैसे ट्रांसफर करेंगे, तो इंटरचेंज चार्ज कटेगा। लेकिन ग्राहक को कोई सरचार्ज नहीं देना होगा।

You cannot copy content of this page